उधम सिंह नगर में हुए गोली कांड पर आजतक ने वहां के SSP से बात की. जिन्होंने बताया कि हम को यहां सूचना आई थी की यूपी पुलिस के कुछ लोग यहां आए थे और कुछ झड़प हुई जिसमें वो लोग घायल और महिला के भी गोली लगी. जिकसे बाद उनको अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. इसमे यूपी पुलिस का कहना है कि वो वांटेड अभियुक्त की तलाश में आये थे. देखें.