उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह खुल गए हैं. इस दौरान हजारों श्रद्धालु मौके पर मौजूद रहे. केदारधाम हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा. इस खास मौके पर मंदिर परिसर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया. इस दौरान हजारों श्रद्धालु भी मौजूद रहे. मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने केदारधाम में दर्शन किए. देखें सुबह-सुबह की खबरें
Devotees thronged in large number on opening of Kedarnath dham. The portals of Kedarnath Dham has been opened for devotees. Kedarnath Temple Chief Priest Jagadguru Rawal Bhima Shankar Ling Shivacharya opened the portals. On this special occasion, the temple premises were decorated with 20 quintals of flowers.