उत्तराखंड के नैनीताल में खगोल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहला नक्षत्र महोत्सव आयोजित किया गया. इस महोत्सव में देश भर से पर्यटक पहुंचे और उन्होंने खगोलीय घटनाओं का लुत्फ़ उठाया. इस महोत्सव में एस्ट्रो फोटोग्राफी वर्कशॉप, स्टारगेजिंग, सोलर ऑब्जर्वेशन, नेविगेशन और टाइमकीपिंग सेशन शामिल थे.