उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग से बाहर आए इंजीनियरों से प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरंग से बाहर निकले इंजीनयरों ने बताया कि 17 दिनों का ये सफर काफी मुश्किल था. जूनियर इंजीनियर अखिलेश कुमार ने बताया कि पाइप लाइन के जरिए बातचीत होती थी. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi talked to the engineers who came out of the Silkyara Tunnel of Uttarkashi. The engineer who came out of the tunnel after the rescue operation told that this journey of 17 days was very difficult. Watch the video.