पहाड़ों पर आसमानी आफत जारी है. उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है. जबरदस्त लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे पर मलबा जमा हो गया है, जिस वजह से ट्रैफिक को रोकना पड़ा है. भूस्खलन के चलते उत्तराखंड में कई रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे बंद हो गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड के देहरादून में आज गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. देहरादून में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. देखें पूरी खबर.
Due to the massive landslide, traffic has been stopped on Badrinath-Rishikesh National Highway in Rudraprayag, Uttarakhand. Many roads in Uttarakhand have been blocked due to landslides. The Meteorological Department has warned that there may be heavy rain in Dehradun and some other districts. Watch full news.