भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया. पंत का यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ. इस हादसे के बाद एक बस ड्राइवर ने मसीहा बनकर ऋषभ पंत की जान बचाई. ड्राइवर ने सबसे पहले बस रोककर ऋषभ पंत को कार से दूर किया. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अब उत्तराखंड सरकार ड्राइवर सुशील को पुरस्कृत करेगी. देखें ये वीडियो.
Indian Cricketer Rishabh Pant suffered a road accident on Friday when his luxury car rammed into a divider on the Delhi-Dehradun highway. A bus driver and conductor who helped Pant jump off his car before it caught fire will be now honoured by Uttarakhand Government.