उत्तराखंड का प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट औली वर्तमान में भारी बर्फबारी की वजह से स्विट्जरलैंड को भी मात दे रहा है. हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण औली की मनोहर वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. देश भर से भारी संख्या में पर्यटक यहां आकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस अद्भुत दृश्य का आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि बर्फबारी से उनका स्वागत हुआ और उनकी खुशी बढ़ गई है.