केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने से पहले जोरदार बर्फबारी हुई. बर्फबारी से केदारनगरी सफेद हो गई.. बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ गई है. वहीं बदरीनाथ धाम में भी बर्फ गिरी आज बदरीनाथ में सीएम योगी और सीएम रावत को जाना है. उससे पहले मौसम बिलकुल ठंडा हो गया है. केदार और बदरी धाम में ही नहीं गांगोत्री धाम में भारी बर्फ बारी हुई. यहां धाम के कपाट बंद होते ही अचानक मौसम बदला और बर्फबारी शुरू हो गई जिससे समूची गंगा घाटी बर्फ से सफेद हो गयी. देखें वीडियो.
Fresh snowfall lashed the valley and the surrounding hills on Monday in Uttarakhand. The Shrine of Kedarnath was seen covered in a layer of snow which led to a dip in temperature on hills. Snowfall has also lashed Badrinath and Gangotri Dhaam. Watch the video for more details.