आधे हिन्दुस्तान पर मौसम की मार है. कहीं बारिश, कहीं बाढ और कहीं भूस्खलन. उत्तराखंड के चमोली से भूस्खलन की हाहाकारी तस्वीर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक चमोली के चिनका इलाके में बदरीनाथ हाईवे पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे लैंडस्लाइड की घटना हुई. राहत की बात है कि इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है. देखें ये रिपोर्ट.
A shocking picture of a landslide has come to the fore from Chamoli in Uttarakhand. According to the police, the landslide incident took place on Badrinath Highway in Chamoli's Chinka area at around 9.30 am. It is a matter of relief that there is no news of any damage. Watch this report.