पिछले दिनों उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना हुई. जिसके बाद भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. तपोवन टनल में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं एसडीआरएफ भी इस आपदा के बाद अलर्ट पर है. उसकी तरफ से धौलीगंगा नदी में एक अलार्म सिस्टम लगाया गया है. इस अलार्म का फायदा यह है कि, जब भी इस नदी में पानी खतरे के स्तर के आसपास बहना शुरू होगा, तो अलार्म बज उठेगा. जिससे वहां के लोगों को समय रहते ही सतर्क हो जाने का मौका मिल जाएगा. देखें रिपोर्ट.