उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार जमीन धंसने का सिलसिला जारी है. जोशीमठ को बचाने के लिए धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एनटीपीसी सहित कई बड़े प्रोजेक्ट और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. शुक्रवार शाम को उच्चस्तरीय बैठक भी होने वाली है. सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ में सर्वे जारी है. देखें ये वीडियो.
Land subsidence is going on continuously in Joshimath of Uttarakhand. Taking a big decision to save Joshimath, the Dhami government has banned many big projects and construction works including NTPC. A high-level meeting is also going to be held on Friday evening. Watch this video for more.