करीब साढ़े आठ साल बाद बाबा केदारधाम की सूरत बदल गई है. तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि केदारनाथ में किस तरह की तबाही आई थी. सब कुछ तहस नहस हो गया था, लेकिन पिछले करीब साढ़े आठ बरसों में केदारनाथ धाम का कायाकल्प हो गया है. केदारनाथ धाम एक बार फिर श्रद्धालुओं और सैलानियों से गुलजार हो गया है. तबाही के निशान खत्म हो गए हैं और केदारधाम की शक्लो-सूरत बदल चुकी है. 16 जून को केदारनाथ धाम में जिस कदर कुदरत का कहर बरपा था, जिस तरह प्रलयंकारी लहरों ने जल तांडव किया था. उसे याद करके कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि केदारनाथ की सूरत ऐसी बदल जाएगी. देखें ये रिपोर्ट.