उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई है. करीब 34 घंटे जल प्रलय के गुजर चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के 34 घंटे गुजर चुके हैं और अभी 24 से 34 घंटे और लगेंगे. ग्लेशियर हादसे में अब तक 24 शव बरामद हो चुके हैं. 180 लोग अभी भी लापता हैं. तपोवन में NTPC पॉवर प्लांट में राहत कार्य जारी है. देखें वीडियो.
Mammoth rescue operation still underway in Uttarakhand's Chamoli. PM Narendra Modi and Amit Shah take stock of the situation. Death toll mounts to 24, over 180 still missing. A joint team of ITBP, Army, SDRF, and NDRF inside the Tapovan tunnel in Chamoli for rescue operation. Watch the video to know more.