उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई है. राहत कार्यों का काम जारी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार साथ मिलकर काम कर रहे हैं. और लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. चमोली में पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है. यहां की खुबसुरती देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. लेकिन रविवार को जो हुआ, उसके बाद चमोली में तबाही मच गई. कैसे मची थी तबाही, चमोली में ग्राउंड जीरो से प्रत्यक्षदर्शी से सुनिए पूरी कहानी.
A mammoth rescue operation is underway in Uttarakhand's Chamoli district after a glacial burst wreaked havoc in the area causing widespread devastation. A joint rescue operation by the NDRF, SDRF, ITBP, and Army are being carried out. Locals, eyewitness briefs how glacial break triggered widespread panic and large-scale devastation. Watch the video to know more.