उत्तराखंड का जोशीमठ बेबस और लाचार नजर आ रहा है. जोशीमठवासी बेबसी के आंसू रो रहे हैं. उनकी आंखों के सामने उनका आशियाना उजड़ रहा है. सैकड़ों घर बेकार हो गए हैं. सड़कों में भी दरार है. हालात ये हैं कि अब तक 600 से ज्यादा परिवारों को राहत शिविरों में भेजना पड़ा है. देखें ये खास शो.
Joshimath of Uttarakhand is looking helpless. The residents are crying for help from the government and the administration. Their home is being destroyed in front of their eyes. Hundreds of houses have become useless. More than 600 families had to leave their houses.