जोशीमठ में उन होटलों को ढहाने का काम शुरू हो गया जो जमीन धंसने से झुक गए. उधर लोग अपने अपने घर खाली कर रहे हैं. अपने घरों को छोड़ते हुए लोग भावुक हो रहे हैं. एक महिला ने आजतक संवाददाता से बात की और कहा कि सिर्फ का घर का दुख नहीं है, घर तो कहीं भी बना लेंगे, खेत, खलिहान, बगीचों का भी दुख है.
In Joshimath, the work of demolishing the hotels has started. Meanwhile, people are getting emotional while leaving their homes. A woman talked to Aaj Tak and said that she is not just sad about the house but also for farms and land.