उत्तराखंड में फिर आफत बरसी है. हलद्वानी और अलमोड़ा को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर देखते पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभराकर जमीन पर गिर गया. ज्योलीकोट वीर भट्टी के पास जब पहाड़ टूट कर गिर रहा था तो उसी समय यात्रियों से भरी बस उसी रास्ते गुजने वाली थी. शुक्र है ड्राइवर की नजर पड़ गई और उसने तुरंत बस को दूर ही रोक ली. पहाड़ टूटने के इस मंजर को जब बस यात्रियां ने देखा तो खौफ में अफरातफरी मच गई. बस के दरवाजे और खिड़कियों से निकलकर लोग भागने लगे. देखें ये वीडियो.
Another nature's havoc in Uttarakhand a large part of the mountain collapsed on the national highway connecting Haldwani and Almora. When the mountain was falling down near Jeolikot Veer Bhatti, a bus full of passengers was about to pass on the same path. The driver saw this and immediately stopped the bus. Scared bus passengers panicked and started running out of the doors and windows of the bus. Watch this video.