उत्तराखंड में मौसम ने तेजी से करवट बदली है. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. द्रोपदी का डांडा में हिमस्खलन की चपेट में आने से उत्तरकाशी स्थित नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (निम) के 30 प्रशिक्षणार्थी बर्फ में फंस गए हैं. इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर सेना की मदद मांगी है.
Over 20 people are feared to be trapped on their way to Draupadi ka Danda peak following an avalanche in Uttarakhand, Chief Minister Pushkar Singh Dhami said this afternoon. They were all a part of a trekking group of 40 from Uttarkashi’s Nehru Institute of Mountaineering, including 33 trainees and seven instructors.