नैनीताल के पास जंगलों में लगी आग और भीषण हो गयी है. आग की लपटें हाईकोर्ट कॉलोनी तक जा पहुंची हैं. नैनीताल भवाली रोड पर पाइंस के जंगलों में लगी आग की चपेट में जंगल का एक बड़ा हिस्सा और आईटीआई भवन आ चुका है. आग बुझाने के लिये सेना की मदद मांगी गई है. रिहायशी इलाकों में आग का खतरा बढ़ता जा रहा है.