उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी से चारों ओर सफेद चादर बिछ गई है. औली, बद्रीनाथ, उत्तरकाशी और चमोली जैसे स्थानों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. इससे कई मार्ग बंद हो गए हैं, लेकिन पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन गया है. क्रिसमस और नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में सैलानी बर्फीले नजारों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं.