मैदान में पानी ही पानी है तो वहीं पहाड़ों पर मलबा दरक रहा है. चमोली में पुरसाड़ी के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का बड़ा हिस्सा दरक गया है जिसकी वजह से यात्रियों को रोक दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के मनाली से बारिश की दिल दहलाने वाली तस्वीर आई है. मनाली में इतनी तेज बारिश हुई कि एक बस के अंदर पानी घुस गया है. हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की इस बस का क्या हाल हो गया है. ये आप इस वीडियो में तस्वीरों में देख सकते हैं. महाराष्ट्र में भी मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. नदियां उफान पर हैं, हिंगोली में मधुमती पर बने पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है. देखें ये वीडियो.
Uttarakhand is witnessing incessant rainfall these days, also there has been issued an alert over heavvy rainfall and natural calamities. Today, a part of Badrinath National Highway near Pursadi in Chamoli got collapsed. Thereafter, the way was blocked. Watch this video for detailed information.