पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के मुंबई स्थित काला घोड़ा दफ्तर पर छापेमारी की गई. नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल को अलर्ट किया गया. PNB फर्जीवाड़े में आरोपी अधिकारी गोकुलनाम शेट्टी के घर पर मुंबई में सीबीआई की दबिश. उनपर नीरव मोदी को LOU जारी करने का आरोप है. PNB घोटाले में नीरव मोदी के जयपुर में दो ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा.