मजदूरों के लिए मुश्किल वक्त में कुछ लोग मसीहा बन कर सामने आए हैं. मुंबई की खबर तो आपने देख ली. दिल्ली में एक किसान ने अपने स्तर पर ऐसी ही कोशिश की है. अपने खेत में काम करने वाले बिहार के 10 मजदूरों को किसान ने विमान का टिकट उपलब्ध कराया है. ये मजदूर आज पटना लौट रहे हैं.
Ten migrant workers arrived at the IGI Airport on Thursday after their employer, a mushroom farmer, paid for their flight tickets. They have now left for Bihar.