सामने आएगा राम रहीम की रहस्यमयी दुनिया का पूरा सच, आज से शुरु डेरा हेडक्वार्टर में शुरु होगी तलाशी अभिय़ान.तलाशी से पहले डेरे में नरकंकालों के मिलने के कयास, प्रशासन ने मंगाई जेसीबी मशीनें तलाशी से पहले राम रहीम के कुनबे में हड़कंप, मुखपत्र में दी अस्थियों को जमीन में गाड़ने की दलील.रिटायर्ड जज एएस पवार की निगरानी में चलेगा तलाशी अभियान, सिरसा पहुंचे पवार ने लिया सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा.