पुणे हिंसा को लेकर मुंबई में बेस्ट की बसों को रोकने की कोशिश, पुलिस ने उपद्रवियों को किया तितर-बितर, शहर भर में कड़े बंदोबस्त.पुणे हिंसा के विरोध में आज दलित संगठनों ने किया है महाराष्ट्र बंद का एलान, कांग्रेस और एनसीपी का बंद से दूर रहने का फैसला. AIMIM ने महाराष्ट्र बंद को दिया समर्थन, RSS ने एकता और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बंद की वजह से मुंबई के डिब्बावाले आज डिलीवर नहीं करेंगे टिफिन, ग्राहकों से अपने डिब्बे खुद लेकर जाने का अनुरोध.