पटना जंक्शन में रेलवे प्रशासन की जानलेवा लापरवाही, वेटिंग रूम की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत. सेकंड क्लास वेटिंग रूम में हादसा.. हावड़ा जा रहे थे 70 साल के वीर बहादुर सिंह. पश्चिम बंगाल के बांकुरा में सैलाब से आई तबाही, सुनामी जैसा दिखा मंजर ... गांव में तेज बहाव के साथ घुसा बाढ़ का पानी, मिनटों में तास पत्ते सरीखे ढहे आशियाने. जुनबेदिया इलाके में नहर के किनारे बसा है गांव, गंडेश्वरी नदी का पानी नहर में आने से टूटे तटबंध. अचानक घर का हिस्सा बहने से सैलाब में फंस गई एक महिला, देर तक मलबे पर खड़े रहकर बचाई जान... चारों ओर दिखा तेज बहाव.