6 दिन के सफर के बाद मुंबई के आजाद मैदान पहुंचे हजारों किसान.....आज महाराष्ट्र विधानसभा को घेरने की तैयारी...दोपहर 2 बजे किसान प्रतिनिधि मंडल सीएम देवेंद्र फडणवीस से करेगा मुलाकात.लाल रंग से पटी मुंबई की सड़कें....अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में हजारों किसानों का विरोध मार्च....किसान संगठनों के मुताबिक- 30 प्रदर्शनकारियों की संख्या 30 हजार, सरकार ने 10 हजार बताई. रात सवा एक बजे ठाणे के पड़ाव सोमैया ग्राउंड से रवाना हुए किसान....बोर्ड परीक्षा की वजह से देर रात कूच करने का फैसला....बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए पूरी रात चले किसान...आज परीक्षा खत्म होने के बाद ही करेंगे विधानसभा का घेराव...