हिमाचल की 68 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग....मतदान केंद्रों के बाहर उमड़े लोग. हिमाचल चुनाव पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट....जनता से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट....पहली बार वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल. हिमाचल में 50 लाख 26 हजार मतदाता....पोलिंग के लिए बनाए गए 7 हजार 525 बूथ.