जिस हनीप्रीत को दो देश और सात राज्यों की पुलिस 36 दिनों बाद भी नहीं खोज सकी उसे आजतक न्यूज चैनल ने उसे ढूंढ निकाला ... आजतक ने हनीप्रीत को तो खोजा ही उससे पुलिस अब तक छिपते रहने की वजह भी जानी. आजतक से बातचीत में हनीप्रीत ने बयां किया अपनी फरारी का दर्द ... कहा- पापा यानी गुरमीत की गिरफ्तारी के बाद दिमाग काम नहीं कर रहा था.