हनीप्रीत के दिल्ली में छिपे होने की आशंका पर पंचकूला पुलिस ने की छापेमारी, ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव में मारा छापा. दिल्ली में छापेमारी के दौरान पंचकूला पुलिस के हाथ आई निराशा ... नहीं मिली हनीप्रीत. हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत, आदित्य इंसा और पवन इंसा के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट. अक्टूबर के अंत तक अगर हनीप्रीत, आदित्य और पवन की नहीं हुई गिरफ्तारी तो तीनों को होंगे घोषित अपराधी.