जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल...मौजूदा स्पीकर कविंदर गुप्ता बनेंगे नए उप मुख्यमंत्री. आज दोपहर 12 बजे कविंदर गुप्ता लेंगे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ...कुछ नए मंत्रियों को भी किय़ा जा सकता है शामिल. निर्मल सिंह हो सकते हैं जम्मू कश्मीर के नए स्पीकर, सूत्रों के हवाले से खबर. मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे को मिल सकता है मौका, जम्मू-कश्मीर BJP के अध्यक्ष सत शर्मा और रवींद्र रैना बनाए जा सकते हैं मंत्री.