जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब ... पुंछ और राजौरी में सेना भारतीय की जवाबी फायरिंग में 5 पाकिस्तानी जवान ढेर. मारे गए सभी पाकिस्तानी जवान नार्दन लाइट इंफेंट्री के ... आज सुंदरबनी इलाके के करीब 4 पाकिस्तानी जवान ढेर, कल कृष्णाघाटी इलाके में मारा गया था एक पाकिस्तानी जवान. सेना ने पाकिस्तान की एक पोस्ट को किया तबाह ,कुछ पाकिस्तानी पोस्ट में गोलाबारी से लगी आग.