जज लोया मौत मामले में स्वतंत्र जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला.. नहीं होगी एसआईटी जांच. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा.. 4 जजों के बयान पर शक की कोई वजह नहीं. कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला, पत्रकार बीएस लोने, बांबे लॉयर्स एसोसिएशन की याचिका पर थी सुनवाई . स्वतंत्र जांच की थी मांग. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में तीन जजों की पीठ कर रही थी सुनवाई.. कहा जनहित याचिकाओं का गलत इस्तेमाल. चार जजों ने दिया था बयान.. जस्टिस लोया की हुई थी स्वभाविक मौत