महाघोटाले पर नीरव के आसपास शिकंजा कसने की बड़ी तैयारी...महाघोटालेबाज के 50 टॉप ग्राहकों पर इनकम टैक्स की नजर. नोटबंदी के दौरान नीरव से कैश में खरीदारी करने वालों पर भी कस सकता है शिकंजा...आयकर विभाग तैयार कर रहा है लिस्ट. कैश हीरा खरीदने वालों में बड़ी-बड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल...नेता, अभिनेताओं के साथ उद्योगपतियों के नाम . चोरी के बाद सीनाजोरी पर उतरा पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड नीरव मोदी, पंजाब नेशनल बैंक को लिखी चिट्टी में कहा-वसूली के सभी रास्ते बंद किए.