भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 के वीडियो से बौखलाया पाक, पाकिस्तानी सेना ने जारी किया फर्जी वीडियो. पाकिस्तानी सेना का झूठा दावा, 13 मई को रिहायशी इलाकों पर भारत की तरफ से हमला.. जवाब में नौशेरा की भारतीय चौकियों को किया तबाह. सेना की ताजा कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सेना में सरगर्मियां तेज, सभी एयरफोर्स बेस को किया ऑपरेशनल.