दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन से किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ इस्लाम पर की चर्चा...चर्चा में मौजूद रहे जॉर्डन के पीएम. मुस्लिम युवाओं को पीएम मोदी का संदेश, एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए..पीएम ने दिया समरसता का संदेश कहा- कोई भी मजहब अमानवीय हो नहीं सकता.पीएम ने कहा भारत में सबको लेकर चलने की कोशिश-आतंकवाद उग्रवाद के खिलाफ मुहिम किसी पंथ के खिलाफ नहीं.