पीएनबी घोटाले को लेकर बीजेपी में छिड़ी कलह ... बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सीधे पीएमओ पर किया वार ... नीरव मोदी के दावोस में पीएम संग फोटो सेशन पर उठाया सवाल. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएनबी घोटाले में मोदी सरकार को सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा किया ... बोले- हमारे कुछ लोग और सरकार के कुछ लोगों के सपोर्ट से ही हुआ घोटाला. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- बैंक का जितना पैसा लेकर नीरव मोदी फरार हुआ उससे देश के 30 लाख किसानों का होता भला, माफ हो सकता था डेढ़-डेढ़ लाख रुपये कर्ज.