आरुषि-हेमराज मर्डर केस में आज तलवार दंपति की हो सकती है रिहाई, गाजियाबाद की डासला जेल में बंद हैं तलवार दंपति. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को दोनों को आरोपों से किया था बरी, अबतक जेल नहीं पहुंची कोर्ट ऑर्डर की कॉपी. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपत्ति को सुनाई थी उम्र कैद की सजा, इलाहाबाद होईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी किया.