बिहार के अररिया में उपचुनाव में आरेजेडी की जीत पर लगे देश विरोधी नारे .... उपद्रवियों में भारत के टुकड़े करने और पाकिस्तान को आबाद करने का दिखा उन्माद. भारत विरोधी नारों का वीडियो हुआ वायरल...पुलिस के मुताबिक RJD सांसद सरफराज आलम के घर सामने लगे थे देश विरोधी नारे. अररिया में भारत विरोधी नारे लगाने पर पुलिस ने दो आरोपियों सज्जाद और सुल्तान आजमी को किया गिरफ्तार.