रेलवे की बड़ी लापरवाही आई सामने... गोरखपुर यशवंतनगर एक्सप्रेस का चक्का टूटा. कोरियर सॉन्ग खान स्टेशन के बीच में एसी बोगी का चक्का टूटा, एक महिला जख्मी. लापरवाही को लेकर यात्रियों का हंगामा.. आला अधिकारी अभी बात करने को तैयार नहीं. गया-हावड़ा एक्सप्रेस के 6 घंटे लेट होने पर यात्रियों ने मानपुर जंक्शन पर किया हंगामा, पथराव कर कई ट्रेनों के शीशे तोड़े....कई यात्री हुए घायल, मुगलसराय में क्षतिग्रस्त ट्रेन की मरम्मत.