मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव रद्द ... उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रस्ताव खारिज किया. महाभियोग प्रस्ताव रद्द करने से पहले वेंकैया ने संविधान विद सुभाष कश्यप, लोकसभा के पूर्व महासचिव पीके मल्होत्रा, पूर्व कानून सचिव संजय सिंह और पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी से की थी वार्ता. संविधान विद सुभाष कश्यप के मुताबिक- CJI के खिलाफ विपक्ष का महाभियोग प्रस्ताव आधारहीन और राजनीति से प्ररित था.