उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्कूल का तुगलकी फरमान जारी किया है. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों के योगी जैसे बाल कटाने को कहा है. अभिभावकों का आरोप योगी जैसे बाल ना कटाने वाले बच्चों को पीटा गया और स्कूल से बाहर निकाला. स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है. मेरठ में स्कूल प्रशासन के तुगलकी फऱमान से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. स्कूल के प्रबंधक रंजीत जैन और अभिभावकों में तीखी नोंक-झोंक हुईं.