गोवा में बीजेपी सरकार के मामले को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को संसद में हंगामा किया. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई. सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस के सदस्य गवर्नर की भूमिका को लेकर हंगामा करते हुए वेल में घुस गए.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उन्होंने अरुण जेटली के साथ चर्चा को लेकर अपना बयान जारी किया है. कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर इस मामले पर चर्चा की मांग की. हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.