देशद्रोही बनाम राष्ट्रभक्त की बहस में अब बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह भी कूद पड़े हैं. हालांकि वो इस मुद्दे पर बहस से ज्यादा जोर आजमाइश के हिमायती नजर आए. आरा लोकसभा क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले सिंह का कहना था कि अगर कोई उनके सामने भारत-विरोधी नारे लगाएगा तो वो उसे पटककर मारेंगे. सिंह के मुताबिक वो राष्ट्रवादी हैं और देश के खिलाफ कोई बात नहीं सुन सकते हैं. वो रविवार को अपने संसदीय इलाके के दौरे पर आए थे.