राफेल डील पर चल रहा विवाद थमता नहीं दिख रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल डील पर कांग्रेस को घेरा तो कुछ ही घंटे के भीतर राहुल ने इस पर पलटवार किया. राहुल ने राफेल डील पर जेटली से तीन सवाल किए हैं. राहुल ने पीएम मोदी पर मनमाने निर्णय लेने का आरोप भी लगाया. राहुल ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. राफेल के अलावा राहुल ने संसद के शीतकालीन सत्र में देरी के लिए भी मोदी सरकार को घेरा.
इससे पहले राफेल सौदे को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जबरदस्त पलटवार किया था. जेटली ने पूछा था कि आखिर कांग्रेस को गुजरात चुनाव के समय ही क्यों ढाई साल पहले की गई डील याद आ रही है.