AIMIM अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने काग्रेस-बीजेपी दोनों पर साधा निशाना - किया सवाल गुजरात में दोनों क्यों भड़का रहे सांप्रदायिकता, धर्म का इस्तेमाल कर क्यों मांग रहे वोट. पीएम मोदी से ओवैसी ने किया सवाल- मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक का करते हैं विरोध. बताएं गुजरात में कितनी मुस्लिम महिलाओं को टिकट दिया. यूपी में निकाय चुनाव में बीजेपी के फहराए परचम पर ओवैसी ने कुरेदा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का दर्द, विधानसभा चुनाव के वक्त MIM पर लगे वोट कटवा के आरोपों का दिया जवाब. देखें- 10 मिनट में 50 खबरें.