अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद हैं गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि, बुधवार को राष्ट्रपति भवन में हुआ था औपचारिक स्वागत.
UAE की मिलिट्री का एक दल भी परेड में होगा शामिल, 35 म्यूजिशियन का दल भी करेगा मार्च.
स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस, हेलिकॉप्टर ध्रुव और रूद्र भी दिखाएंगे करतब, देसी बोफोर्स के नाम से मशहूर धनुष तोप भी परेड में पहली बार शामिल.