सीरीज के अंतिम टेस्ट में कप्तान कोहली के विराट प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम के हौसले पस्त, विराट कोहली ने लगातार जड़ा दोहरा शतक. बतौर कप्तान 6 दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली. विराट ने तेज तर्रार लेकिन बेहद संयमित पारी खेली, 20 चौके की मदद से 238 गेंद में पूरे किए 201 रन. देखें- '10 मिनट में 50 खबरें'