गुजरात में खत्म हुआ पहले दौर का चुनाव प्रचार, कल होगा 89 सीटों पर मतदान. पहले चरण के मतदान में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में वोटिंग, सीएम रुपाणी समेत 977 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला. पीएम मोदी भी झोंकेंगे प्रचार में ताकत, 4 रैलियों को करेंगे संबोधित. प्रधानमंत्री को नीच बतानेवाले मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से बाहर, पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित. नहीं चली मणिशंकर की कमजोर हिंदी वाली दलील, पार्टी ने गुजरात चुनाव को देखते हुए फौरन तोड़ा नाता. देखें और 50 बड़ी खबरें...