गुजरात में पहले दौर के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी अपनी ताकत. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की आज गुजरात में 4 रैलियां, महिसागर, मेहसाणा, पाटन और गांधीनगर में जनसभा. राजस्थान के अलवर में पुलिस का गोतस्करों से मुठभेड़ का दावा, टाटा 407 में 5 गायें ले जाने का आरोप. राजस्थान के राजसमंद जिले में हत्या का सनसनीखेज वीडियो. लव जिहाद का बदला लेने के लिए मोहम्मद भट्टा शेख नाम के शख्स का मर्डर कर जलाने का वीडियो. देखें और बड़ी खबरें...